मेरठ में एक रूह कंपाने वाली घटना हुई है. यहां दो महिलाओं ने एक कुत्ते के तीन बच्चों को पेट्रोल छिड़ककर जला दिया. वहीं उनकी मौत के बाद इन महिलाओं ने गड्ढा खोद कर दबा भी दिया. महज तीन दिन पैदा हुए इन बच्चों का कसूर इतना भर था कि वह कूंकते रहते थे और कूंकने की आवाज इन महिलाओं को पसंद नहीं थी. यह वारदात 5 अक्टूबर की है. हालांकि अब एनिमल केयर सोसायटी की शिकायत पर कंकरखेड़ा थाना पुलिस ने आरोपी महिलाओं के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है.पुलिस ने हर संभावित एंगल से मामले की जांच शुरू कर दी है.पुलिस के मुताबिक कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के खड़ौली में रोहटा रोड स्थित संत नगर की झाड़ियों में दो अक्टूबर को एक फीमेल डॉग ने 5 पपी को जन्म दिया था. जन्म के बाद ये पपी हमेशा कूंकते रहते थे. एनिमल केयर सोसायटी के सचिव अंशुमाली वशिष्ठ के मुताबिक इन झाड़ियों के पास ही आरोपी महिलाओं शोभा और आरती का घर है. यह दोनों महिलाएं एक ही घर की हैं और आपस में देवरानी-जेठानी हैं.इन महिलाओं ने इन पपी के कूंकने से परेशान होकर पांच अक्टूबर को उनके ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया. यही नहीं, इन्होंने तीन बच्चों की मौत के बाद वहीं पर गड्ढा खोद कर दबा भी दिया. स्थानीय लोगों ने इस घटना का विरोध किया तो आरोपी महिलाओं ने उन्हें भी बुरा भला कहा. इसके बाद पास पड़ोस के लोगों ने ही पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर शिकायत दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन सामान्य पूछताछ के बाद बिना कोई कार्रवाई किए पुलिस वहां से लौट आई.इसके बाद सूचना मिलने पर एनिमल केयर सोसायटी के प्रतिनिधियों ने कंकरखेड़ा थाने पहुंच कर शिकायत दी है. पुलिस के मुताबिक इस शिकायत के आधार पर दोनों महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इसी क्रम में पुलिस ने गड्ढे से तीनों पपी के शव निकालकर पोस्टमार्टम कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.