बांदा जिले में आईजीआरएस और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के प्रकरणों के निस्तारण के सम्बन्ध में जिलाधिकारी जे0रीभा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें। इसके अलावा, शिकायतकर्ताओं से स्थलीय निरीक्षण के साथ वार्ता करने की बात भी कही गई ताकि शिकायतों का सही तरीके से समाधान हो सके। उन्होंने खासकर राजस्व, विकास, पंचायत, नगरपालिका, विद्युत विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को ग्रामीण और शहरी स्तर पर शिकायतों का निस्तारण करने की हिदायत दी। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि किसी भी विभाग की शिकायत डिफाल्टर नहीं होनी चाहिए और यदि किसी विभाग की शिकायतें असंतुष्ट फीडबैक के साथ अधिक पाई जाती हैं, तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, और अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
