मुजफ्फरनगर,जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के दिशा-निर्देशन में और अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में सभी खण्ड विकास अधिकारियों और अधिशासी अधिकारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा आयोजित इस बैठक में सामूहिक विवाह की कार्ययोजना पर चर्चा की गई।
बैठक में डीएमसी यूनिसेफ तरन्नुम ने पोलियो अभियान और नियमित टीकाकरण को लेकर विस्तार से जानकारी साझा की। उन्होंने बीडीओ के अधीनस्थ ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सहायक, ग्राम विकास अधिकारी और अधिशासी अधिकारियों को यह जिम्मेदारी सौंपी कि वे टीकाकरण से इनकार करने वाले परिवारों को समझाएं।
एडीएम ने सभी ब्लॉक विकास अधिकारियों और अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि यदि उनके क्षेत्रों में ऐसे बच्चे चिन्हित होते हैं, तो स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से उनके अभिभावकों को समझाकर उनके टीकाकरण को सुनिश्चित किया जाए।