उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की माननीय सदस्य सपना कश्यप ने लोक निर्माण विभाग, निरीक्षण भवन, मुजफ्फरनगर में महिला कल्याण से जुड़े अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी शक्ति शरण श्रीवास्तव, डीएसपी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डॉ. आभा आत्रेय, डिप्टी जेलर दीपक सिंह तथा महिला थाना की प्रतिनिधि ने पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया।
बैठक में महिला संबंधित प्रकरणों की सुनवाई करते हुए विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। कुल 8 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जो थाना फुगाना, थाना खतौली, प्रोबेशन विभाग एवं सदर क्षेत्र से संबंधित थे। इन सभी प्रकरणों के समयबद्ध निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। साथ ही पूर्व में प्राप्त आवेदनों की भी समीक्षा की गई।
कार्यक्रम का संचालन जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार द्वारा किया गया। भ्रमण के दौरान संरक्षण अधिकारी नीना त्यागी, वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक पूजा नरूला, आंकड़ा विश्लेषक सचिन कुमार, आउटरीच वर्कर संजय कुमार एवं अजय कुमार भी उपस्थित रहे।