अमरोहा: तिगरी में सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम कराने की मांग को सौंपा ज्ञापन

हसनपुर। भारतीय किसान संघ का प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम से मुलाकात की। कहा कि तिगरी गंगा घाट पर एक सप्ताह के भीतर अंतिम संस्कार में शामिल होने गए कई लोग नहाते समय डूब चुके हैं। कई लोगों की मौत हो चुकी है।

नहाते समय डूबने से हो रही मौत की घटनाओं के प्रति प्रशासन

का नकारात्मक रवैया दिखाई दे रहा है। घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए जाएं। मंगलवार को संगठन के कार्यकर्ताओं ने डीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम भगत सिंह को सौंपा। जिसमें जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा ने कहा कि तिगरी में गंगा में डूबने की घटनाओं को लेकर प्रशासन के द्वारा जल की गहराई को मापते हुए उसे दर्शाने वाले संकेतों आदि की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है। अविलंब पर्याप्त इंतजाम कर घटनाओं को रोका जाए। इस अवसर पर जिला कार्यालय मंत्री महिपाल सिंह, ब्लाक अध्यक्ष धर्मपाल सिंह, ब्लाक मंत्री ओमवीर सिंह, मांगेराम, राजू, इमरत सिंह, यशवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts