खैरथल जिला कलेक्टर कार्यालय में अतिरिक्त जिला कलेक्टर को खैरथल-हरसोली तहसील को पंचायत समिति बनाने के लिए ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान किशनगढ़ वास विधायक दीपचंद खेरिया की उपस्थिति में हरसोली परगना के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। ज्ञापन देने वालों में उमेश चौधरी, शीशराम चौधरी, सूरज भान चौधरी, हुकम सिंह, बाबूलाल, विक्की चौधरी, जीतराम, खेमचंद, भीम सिंह, पूरन सिंह आदि लोग मौजूद रहे।इसी के साथ, हरसोली परगना के लोगों ने अपनी मांगों को लेकर विधायक दीपचंद खेरिया को भी ज्ञापन सौंपा।