सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशानुसार 28 जून को अपराह्न 4:00 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में दानवीर भामाशाह की जयंती “व्यापारी कल्याण दिवस” के रूप में मनाई जाएगी। इस आयोजन की तैयारियों को लेकर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) संतोष बहादुर सिंह की अध्यक्षता में संबंधित विभागों की बैठक आयोजित की गई।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि इस अवसर पर दानवीर भामाशाह के व्यक्तित्व और कृतित्व को दर्शाने वाली प्रदर्शनी लगाई जाएगी। साथ ही, जनपद में पूंजी निवेश करने वाले प्रमुख व्यापारियों को सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने जिले के सभी व्यापारियों से इस आयोजन में भाग लेकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की।
कार्यक्रम में राज्यकर, ग्राम्य विकास, औद्योगिक विकास, एमएसएमई विभाग तथा स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से ओडीओपी (ODOP) स्टॉल भी लगाए जाएंगे, जिनमें जनपद के उत्पादों का प्रदर्शन और विक्रय किया जाएगा। इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।इस बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए प्रणय कृष्ण, उपायुक्त राज्यकर एपी सिंह, उपायुक्त उद्योग वी.के. कौशल सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।