डीएवी इंटर कॉलेज में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित, मेधावी छात्रों को मिला सम्मान

कस्बे की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था डीएवी इंटर कॉलेज में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। विभिन्न कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य कर्ण सिंह ने बताया कि मंगलवार को वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। कक्षा नर्सरी में दिव्यांशी, एलकेजी में फरमान, यूकेजी में कुश, कक्षा प्रथम में विराट, द्वितीय में परी राठी, तृतीय में जीविका, चतुर्थ में समर सिंह, पंचम में राखी शर्मा, कक्षा छह में मनु, सात में अंशिका, आठ में तनु बालियान, नौ में सोनी चौधरी और कक्षा 11 में खुशी बालियान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

विद्यालय की ओर से अपनी-अपनी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया गया।

प्रधानाचार्य ने परीक्षा परिणाम घोषित करते समय उपस्थित अभिभावकों का आभार व्यक्त किया और सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर मास्टर कृष्ण पाल, सुनील कुमार, मांगेराम, सुमित कुमार, राजेंद्र सिंह सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts