ईद मिलन समारोह में भाईचारे का संदेश

मुजफ्फरनगर की सैफी कॉलोनी स्थित एशिया पब्लिक स्कूल में अल्पसंख्यक स्कूल विकास मंच के बैनर तले ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पहुंचे अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया गया और एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी गई। समारोह में हिंदू समुदाय के लोगों ने भी भाग लिया, जिनका स्वागत कर उन्हें भी बुके भेंट किए गए। इस दौरान सभी ने एक-दूसरे को ईद और नवरात्रों की शुभकामनाएं दीं।

राष्ट्रीय सामाजिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि पूरे देश में ईद और नवरात्रों का उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी क्रम में एशिया पब्लिक स्कूल में यह आयोजन किया गया, जहां सभी समुदायों के लोगों ने मिलकर खुशियां बांटीं। इस दौरान हिंदू-मुस्लिम भाईचारे को बनाए रखने का संदेश दिया गया और इस कार्यक्रम को भविष्य में भी इसी तरह जारी रखने का संकल्प लिया गया।

मनीष चौधरी ने लोकसभा में पेश किए गए वक्फ संशोधन बिल का जिक्र करते हुए युवाओं से अपील की कि वे किसी भी धर्म से हों, राजनीति के प्रभाव में आकर आपसी संबंध खराब न करें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी के खिलाफ अनावश्यक टिप्पणी करने से भी बचना चाहिए।

इस अवसर पर डॉ. राजीव कुमार, केपी चौधरी, फैजुर्रहमान, प्रवेंद्र दहिया, डॉ. सम्राट, कार्यक्रम संयोजक संस्था के अध्यक्ष मरगूब भिलाई, जागीर आलम, महासचिव और एशिया पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल ने अतिथियों को बुके भेंट कर ईद और नवरात्रों की शुभकामनाएं दीं। समारोह में सैकड़ों की संख्या में हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts