भोपा में चित्रकला प्रतियोगिता के जरिए स्वच्छता का संदेश

मुजफ्फरनगर जिले के भोपा स्थित जूनियर हाई स्कूल में जिला गंगा समिति के तत्वाधान में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला परियोजना अधिकारी सहित विद्यालय के अध्यापकगण उपस्थित रहे।

नदियों से लोगों को जोड़ने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में जिला परियोजना अधिकारी ने बच्चों को नमामि गंगे योजना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नदियों की स्वच्छता और संरक्षण हमारा सामूहिक दायित्व है। नदियों के बिना मानव जीवन निराशाजनक और जोखिम भरा हो सकता है।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नदियों की सफाई के प्रति जागरूकता फैलाना था। अंत में बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई और कार्यक्रम का समापन किया गया। आयोजन में अध्यापक कपिल कुमार, आजादवीर और मंजू रानी का विशेष सहयोग रहा।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts