मुजफ्फरनगर में विशेष यज्ञ के माध्यम से वीर सैनिकों को समर्पित राष्ट्रभक्ति का संदेश

मुजफ्फरनगर के मोहल्ला रामपुरी स्थित विश्वकर्मा मंदिर प्रांगण में गायत्री परिवार शांतिकुंज के तत्वावधान में एक विशेष यज्ञ का आयोजन किया गया। यह यज्ञ भारतीय सेना के शौर्य और पाकिस्तान पर विजय की गौरवगाथा को समर्पित था। कार्यक्रम में नगर विधायक और प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुख्य वक्ता के रूप में भाग लिया। उन्होंने जवानों के साहस और राष्ट्रसेवा की भावना को नमन करते हुए कहा कि भारतीय सैनिक विषम परिस्थितियों में भी देश की सीमाओं की रक्षा में डटे रहते हैं। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को भारतीय सेना की अदम्य साहसगाथा बताया गया। यज्ञ में बड़ी संख्या में साधकों ने भाग लिया और देश की अखंडता व सुरक्षा के लिए आहुति अर्पित की। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितजनों ने देश की एकता, समृद्धि और राष्ट्रभक्ति की भावना को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया। इस मौके पर जगदीश पांचाल, रुकमणि, निधि शर्मा, मुनेश शर्मा, पूनम, लक्ष्मी धीमान, डॉ. शारदा मिश्रा, मनोज भारद्वाज, सोमपाल, अशोक वर्मा, डॉ. रामनिवास, राधा मोहन, आर्यन पाराशर और प्रियांश सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts