एक पेड़ माँ के नाम वृक्षारोपण का संदेश

बांदा। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक के बाद सांसद बांदा-चित्रकूट क्षेत्र  कृष्णा देवी शिव शंकर पटेल, नारायणी विधायिका  ओम मणि वर्मा तथा जिलाधिकारी बांदा  जे. रीभा द्वारा सर्किट हाउस कैंपस में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण और मातृ सम्मान का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के माध्यम से आमजन को अधिकाधिक वृक्ष लगाने और पर्यावरण के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी निभाने हेतु प्रेरित किया गया। जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने आम जनता से अपील की कि वे भी इस पुनीत कार्य में भाग लें और कम से कम एक पौधा अपनी माता के नाम पर अवश्य लगाएं। वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत आज सर्किट हाउस परिसर में नीम, पीपल, अमलतास, अर्जुन एवं गुलमोहर जैसे छायादार और औषधीय पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर जिले के अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर पर्यावरण संवर्धन के इस पुनीत कार्य में भागीदारी निभाई और वृक्षों की देखभाल हेतु सतत प्रयास करने का संकल्प लिया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts