भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
मुजफ्फरनगर। मंत्री कपिल देव ने मृतकों के परिजनों का ढांढस बांधा और सरकारी सहायता दिलाये जाने का आश्वासन दिया। बीते दिन भोपा रोड पर सिद्धबली पेपर मिल के सामने हुए सडक हादसे में, क्षेत्र के गांव मखियाली के दो युवकों की मृत्यु हो गई, मृतकों की पहचान ग्राम मखियाली के अंकित प्रजापति व मानसिंह के रूप में हुई है। आज उनके अंत्येष्टि संस्कार में क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पहुंचकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी। और उनके परिजनों का ढांढस बंधाया परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मंत्री कपिल देव ने एसडीएम सदर व लेखपाल को फोन कर हादसे का शिकार हुए दोनों युवकों के परिवार को सरकारी सहायता राशि दिलाये जाने को कहा है।