दालमंडी में पुष्पेंद्र जिंदल के आवास पर भीषण आग, मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया निरीक्षण, मुआवजे की मांग

मुजफ्फरनगर विधानसभा क्षेत्र के दालमंडी इलाके में स्थित पुष्पेंद्र जिंदल के आवास पर लगी भीषण एवं अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण आग की घटना से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही प्रदेश सरकार में मंत्री एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का गहन निरीक्षण किया और आग से हुए नुकसान के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।आग लगने की इस घटना में पीड़ित परिवार को भारी आर्थिक क्षति के साथ-साथ मानसिक आघात भी झेलना पड़ा है। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पीड़ित परिवार से भेंट कर उन्हें ढांढस बंधाया और इस हृदयविदारक घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं बेहद दुखद होती हैं और सरकार की प्राथमिकता है कि पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता तत्काल उपलब्ध कराई जाए।घटनास्थल पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत करते हुए मंत्री ने राहत एवं बचाव कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने जिलाधिकारी, मुजफ्फरनगर से दूरभाष पर वार्ता कर पीड़ित परिवार को शीघ्र, उचित एवं सम्मानजनक मुआवजा उपलब्ध कराने की सख्त मांग की। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि आग लगने के कारणों की निष्पक्ष और विस्तृत जांच कराई जाए, ताकि वास्तविक कारण सामने आ सकें और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि आग जैसी घटनाओं से बचाव के लिए आवश्यक सुरक्षा उपायों को और मजबूत किया जाना चाहिए।

उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए कि फायर सेफ्टी मानकों की समीक्षा की जाए और संवेदनशील इलाकों में सतर्कता बढ़ाई जाए। साथ ही आम नागरिकों को भी आग से बचाव के उपायों के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दिया।उन्होंने पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार इस दुख की घड़ी में उनके साथ मजबूती से खड़ी है। सरकार की ओर से मिलने वाली सभी प्रकार की सहायता दिलाने के लिए वे स्वयं लगातार प्रयासरत रहेंगे और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इस अवसर पर जिलामंत्री सुधीर खटीक, मंडल अध्यक्ष दीपक मित्तल, भाजपा नेता रोहित तायल, संजय मित्तल, शुभम बंसल, कन्हैया शर्मा, अमित कुमार उर्फ बॉबी, सभासद देवेश कौशिक सहित अनेक स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की और हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts