भारी बारिश से जलभराव पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया पैदल निरीक्षण, दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश

मुज़फ्फरनगर में भारी बारिश के बाद जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार में कौशल विकास एवं व्यावसायिक शिक्षा राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने स्थिति का जायज़ा लेने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ तीन किलोमीटर लंबा पैदल दौरा किया। निरीक्षण के दौरान वे मौहल्ला रामपुरी और मिमलाना रोड पर पहुंचे, जहां जलभराव और नालों की अवरुद्ध दशा को देखकर उन्होंने नाराजगी जताई और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।मंत्री ने मौके पर खुद जलनिकासी की व्यवस्था, नालियों की सफाई और क्षेत्रीय नागरिकों की समस्याओं को देखा और सुना। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार की प्राथमिकता है कि कोई भी नागरिक जलभराव जैसी परिस्थितियों में जीवन जीने को मजबूर न हो। उन्होंने निर्देश दिए कि नालों व नालियों की तत्काल सफाई कराई जाए, जलनिकासी व्यवस्था को सुचारु बनाया जाए और सफाई कर्मचारियों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब तक अंतिम व्यक्ति को राहत नहीं मिल जाती, तब तक यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य करें और हर प्रभावित व्यक्ति तक राहत पहुंचाई जाए। मंत्री ने इस दौरान नागरिकों से संवाद कर उन्हें भरोसा दिलाया कि सरकार और प्रशासन हर हाल में उनके साथ खड़ा है और किसी को भी अपने हाल पर नहीं छोड़ा जाएगा।उन्होंने यह भी कहा कि जनता की सेवा ही सच्चा धर्म है और यही सरकार की कार्यशैली है—समस्याओं से भागना नहीं, बल्कि समाधान के लिए मैदान में उतरना। आने वाले समय में जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित करने हेतु एक दीर्घकालिक कार्य योजना बनाई जा रही है ताकि भविष्य में इस प्रकार की स्थिति उत्पन्न न हो।निरीक्षण के दौरान मंत्री के साथ स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी, नगर पालिका कर्मी और क्षेत्रीय नागरिक मौजूद रहे। मंत्री के निर्देशों के बाद प्रशासन ने सफाई और जलनिकासी का कार्य युद्धस्तर पर प्रारंभ कर दिया है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts