मुजफ्फरनगर विकास भवन के सभागार में ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेन्द्र तोमर ने व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना और त्वरित निदान का आश्वासन दिया। बैठक में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अजय कुमार सिंघल ने कहा कि जीएसटी विभाग द्वारा अत्यंत छोटे मामलों को लेकर व्यापारियों का उत्पीड़न किया जाता है, जिससे विभाग और सरकार की छवि धूमिल होती है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस प्रकार की गतिविधियों पर रोक लगानी चाहिए ताकि व्यापारी बिना किसी भय के अपना व्यवसाय चला सकें। इसी क्रम में उन्होंने विद्युत सप्लाई की अव्यवस्था पर भी चिंता जताई और वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान योजना से जोड़ने की मांग रखी।बैठक में जिला महामंत्री श्याम सिंह ने गुड़ पर मंडी समिति समाप्त करने और चुनाव के समय मंडी की दुकानों का अधिग्रहण न करने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विद्युत दरें अन्य राज्यों की तुलना में अधिक हैं, जिसके चलते लागत मूल्य ज्यादा बैठता है और व्यापारियों को प्रतिस्पर्धा में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। संगठन मंत्री दिनेश बंसल ने बुढ़ाना में सर्राफा व्यापारी से हुई लूट का मुद्दा उठाया और मावे पर जीएसटी लागू न होने के बावजूद विभाग द्वारा उत्पीड़न बंद करने की मांग रखी। वहीं, कोषाध्यक्ष अनिल तायल ने नगर में खाद्य विभाग की लेबोरेटरी टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध कराने पर जोर दिया ताकि व्यापारियों को सही और पारदर्शी रिपोर्ट समय पर मिल सके।बैठक में व्यापार मंडल के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कंसल, नगर अध्यक्ष अजय कुमार सिंघल, जिला महामंत्री श्याम सिंह सैनी, नगर महामंत्री प्रवीण खेड़ा, संगठन मंत्री दिनेश बंसल, कोषाध्यक्ष अनिल तायल और पंकज गोयल मौजूद रहे। इसके अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, मुख्य विकास अधिकारी, जीएसटी जॉइंट कमिश्नर सिद्धेश दीक्षित और ज्वाइंट कमिश्नर कार्यपालक तिवारी भी बैठक में शामिल हुए।बैठक के दौरान राज्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश की अर्थव्यवस्था को देश में तीसरे स्थान से प्रथम स्थान पर लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इसमें व्यापारियों की भूमिका अहम है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि व्यापारियों को किसी भी स्तर पर उत्पीड़न नहीं सहना पड़ेगा और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा। मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार और व्यापारी आपसी सहयोग से प्रदेश की आर्थिक प्रगति में नया अध्याय लिख सकते हैं।कुल मिलाकर यह बैठक व्यापारी समुदाय के लिए सकारात्मक संकेत लेकर आई, जिसमें उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना गया और उनके निराकरण का वादा किया गया। इससे व्यापारियों में यह संदेश गया कि सरकार उनकी परेशानियों को समझती है और उन्हें हल करने के लिए ठोस कदम उठाएगी।
