मुजफ्फरनगर में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मैराथन का किया उद्घाटन

मुजफ्फरनगर में आयोजित भव्य मैराथन कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। उन्होंने उद्घाटन अवसर पर उपस्थित विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी देश की प्रगति उसके युवाओं और महिलाओं की सशक्तता पर निर्भर करती है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन केवल खेल नहीं, बल्कि समाज में शारीरिक स्वास्थ्य, सामाजिक समरसता, महिला सशक्तिकरण और युवा नेतृत्व को सशक्त बनाने वाले माध्यम हैं।मंत्री ने कहा कि यह दौड़ महज कदमों की गति नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना, सामूहिक जागरूकता और राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक प्रेरक प्रयास है।

उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, और यह भावी पीढ़ी को नशामुक्त, अनुशासित और जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा देता है।इस आयोजन में चंदौसी सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में महिलाएं, छात्राएं, युवा और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों की संख्या और उत्साह यह दर्शाता है कि समाज किस प्रकार सकारात्मक गतिविधियों के प्रति जागरूक हो रहा है और किस हद तक जनसहभागिता राष्ट्र निर्माण में सहायक बन सकती है।कार्यक्रम में धार्मिक गुरु आचार्य प्रमोद कृष्णम, विधायक लखनऊ डॉ. नीरज बोरा, विधायक बदायूं महेश चंद्र गुप्ता, जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पेन्सिया, पुलिस अधीक्षक के.के. विष्णोई, ब्लॉक प्रमुख चंदौसी डॉ. सुगंधा सहित कई अन्य गणमान्यजन भी मौजूद रहे। सभी ने आयोजन की सराहना करते हुए जनहित में ऐसे प्रयासों को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने इस प्रेरणादायक आयोजन के सफल संचालन हेतु अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के सभी पदाधिकारियों, स्वयंसेवकों एवं आयोजकों का आभार प्रकट किया और आशा जताई कि भविष्य में भी इसी प्रकार के आयोजन समाज को संगठित, सशक्त और स्वस्थ बनाए रखने में निर्णायक भूमिका निभाते रहेंगे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts