राज्यमंत्री ने सीएम से मुलाकात कर समस्याओं का सौंपा पत्र

बांदा। तिन्दवारी विधानसभा के समग्र विकास के संकल्प के साथ क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश सरकार के जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने बुधवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपनी विधानसभा के वर्तमान तथा निवर्तमान मंडल अध्यक्षों को साथ लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की और उन्हें प्रमुख समस्याओं से अवगत कराते हुए मांग पत्र सौंपा।

उक्त मामले की जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी आनन्द स्वरूप द्विवेदी ने बताया कि बुधवार को तिंदवारी विधानसभा के जसपुरा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र साहिब सिंह तथा निवर्तमान मंडल अध्यक्ष अनूप सिंह, पैलानी मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र गुप्ता तथा निवर्तमान मंडल अध्यक्ष अमित निगम, तिंदवारी मंडल अध्यक्ष अनूप तिवारी, निवर्तमान मंडल अध्यक्ष मटौंध श्यामबाबू पाल ने जलशक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद के नेतृत्व में सूबे के मुखिया से मिले और उन्हें यहां की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराते हुए मांग पत्र सौंपा। सौंपे गए मांग पत्र में तिंदवारी में सामूदायिक स्वस्थ केंद्र, बारा-गलौली पुल, जसपुरा पी एच सी को 50 बेड अस्पताल, जसपुरा ब्लाक के गडरिया-खेवनडेरा के बीच नदी में लघु सेतु, पैलानी को ब्लाक बनाने के साथ साथ तिंदवारी विधानसभा के विभिन्न धार्मिक स्थलों को पर्यटक स्थल बनाने के अलावा जिले में विद्युत समस्या से निदान की मांग की गई। जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा सभी वाजिब मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया।

 

 

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts