मुज़फ्फ़रनगर में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस का आयोजन, योजनाओं की जानकारी और छात्राओं का सम्मान

मुज़फ्फ़रनगर। उत्तर प्रदेश शासन अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ अनुभाग, लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस का आयोजन नवाब अज़मत अली खां गर्ल्स इंटर कॉलेज, आर्य समाज रोड, मुज़फ्फ़रनगर में दोपहर 12 बजे किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना रहा।कार्यक्रम में विभिन्न धर्मों और समाज के गणमान्य प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इनमें ज्ञानी हरजीत सिंह, मुख्य ग्रंथी गुरुद्वारा गांधी कॉलोनी, फादर आशीष मसीह, चर्च टाउनहाल झांसी की रानी, अनुज जैन, उपाध्यक्ष प्रेमपुरी जैन मंदिर समिति, यूसुफ, संस्थापक फ्लोरा जूनियर हाई स्कूल, काजी तनवीर आलम शहर काजी एवं मैत्री रस्तोगी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। सभी वक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए अल्पसंख्यक अधिकारों, आपसी सौहार्द और सामाजिक समरसता पर जोर दिया।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मैत्री रस्तोगी ने अपने संबोधन में अल्पसंख्यक समुदाय के शैक्षणिक, आर्थिक एवं सामाजिक विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छात्रवृत्ति योजनाएं, कौशल विकास कार्यक्रम और विभिन्न विकास परियोजनाएं अल्पसंख्यक वर्ग को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने उपस्थित छात्राओं और अभिभावकों से इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत निर्मित परियोजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। साथ ही विगत वर्षों में वितरित छात्रवृत्तियों के आंकड़ों से अवगत कराते हुए बताया गया कि किस प्रकार इन योजनाओं से अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर मिला है।

अल्पसंख्यक अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से छात्र-छात्राओं के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सही उत्तर देने वाली छात्राओं को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मैत्री रस्तोगी एवं कॉलेज की प्रधानाचार्य सफिया बेगम द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जनों ने अल्पसंख्यक अधिकारों की रक्षा और सामाजिक एकता बनाए रखने का संकल्प लिया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts