दिल्ली में प्रदूषण लंबे समय से गंभीर समस्या बना हुआ है और हर साल सर्दियों के दौरान हवा की गुणवत्ता बेहद खराब स्तर पर पहुँच जाती है। लगातार बिगड़ते AQI और बढ़ती स्मॉग की स्थिति को देखते हुए दिल्ली सरकार विभिन्न उपायों पर काम कर रही है, लेकिन अब तक कोई बड़ा प्रभाव नहीं दिख सका है। इसी कड़ी में राजधानी सरकार ने एक नई तकनीक— मिस्ट टेक्नोलॉजी— का प्रयोगात्मक उपयोग शुरू किया है। इसका उद्देश्य हवा में मौजूद प्रदूषक तत्वों को नीचे बैठाकर AQI को बेहतर करना है।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और मंत्री आशीष सूद ने ITO क्षेत्र में सड़क के किनारे लगाए गए इस तकनीकी सिस्टम का स्वयं निरीक्षण किया। इस तकनीक के तहत अत्यंत महीन पानी की बूंदों को हवा में छोड़ा जाता है, जो धूल और अन्य प्रदूषक कणों को आपस में बांधकर जमीन पर गिराने में मदद करती हैं। सरकार का मानना है कि यदि यह प्रयोग सफल रहता है, तो इसे दिल्ली के अन्य हाई-ट्रैफिक और संवेदनशील इलाकों में भी लगाया जाएगा।
रेखा गुप्ता ने निरीक्षण के दौरान कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण नियंत्रण सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी प्रभावी तकनीक को अपनाने में देर नहीं की जाएगी। इस कदम से सरकार को उम्मीद है कि सर्दियों में लगातार बिगड़ती हवा की गुणवत्ता पर कुछ नियंत्रण पाया जा सकेगा। हालांकि शहर में निर्माण कार्य, वाहनों का धुआं और पराली जैसे कई स्रोत प्रदूषण को बढ़ाते रहते हैं, लेकिन इस तकनीक के जरिये सरकार तत्कालिक राहत देने का प्रयास कर रही है। जनता को भी साफ हवा मिले, इसके लिए प्रशासन और वैज्ञानिक तरीके मिलाकर समाधान खोजने की कोशिश जारी है।
ITO में डिवाइडर पर 19 मिस्ट स्प्रे
जानकारी के मुताबिक अभी ITO पर सड़क के डिवाइडर पर 19 जगहों पर मिस्ट स्प्रे लगाए गए हैं. जल्दी ही 16 और मिस्ट स्प्रे लगाए जाएंगे. ये मिस्ट स्प्रे दिन में जब ट्रैफिक पीक पर होगा तो 10-10 मिनट के अंतराल पर चलाए जाएंगे.
ये मिस्ट स्प्रे एक ड्रीपिंग प्लांट से जुड़े हुए हैं. दिल्ली सरकार के मुताबिक, अगर यह योजना कारगर रही तो दिल्ली के 9 और हॉट स्पॉट के मेन रूट पर 305 मिस्ट स्प्रे लगाकर ‘मिस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा.
CM रेखा ने मिस्ट पर क्या बोला
प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए ITO पर लगाए गए मिस्ट स्प्रेइंग प्रोजेक्ट का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि प्रदूषण को सही करने के लिए पानी के छिड़काव के अलावा हमने कई प्रावधान किए, लेकिन मिस्ट भी अपने आप में बहुत बड़ा समाधान दिखाई दे रहा है.
सीएम रेखा ने कहा कि इसको पहले हमने NDMC के क्षेत्र में किया था और उसका परिणाम अच्छा आया. अब दिल्ली सरकार, दिल्ली की सभी सड़कों पर इसे लेकर जाने की एक विस्तृत योजना बना रही है. इसी के तहत आज हमने ITO में इलेक्ट्रिक पोल पर मिस्ट लगाया है. हमारी इस कोशिश का अच्छा परिणाम देखने को मिल रहा है.
उन्होंने कहा कि राजधानी के 9 हॉट स्पॉट वाले जगहों पर हम 305 मिस्ट लगाने पर काम कर रहे हैं, जहां प्रदूषण बहुत ज्यादा गंभीर समस्या है. इसके लिए हम व्यवस्था कर रहे हैं. अब इसका विस्तृत प्लान बना रहे हैं. दिल्ली के हर कोने में इसको ले जाने के लिए काम करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि यह सभी के लिए अच्छा रहेगा. हम सब मिलकर इस प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे और ये लड़ाई सफल होगी.

















