भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।
मुज़फ्फरनगर। चरथावल विधायक पंकज मलिक का आरोप तितावी पुलिस ने विधायक पंकज मलिक की गाड़ी को रोका ने को कहा और एसओ ने कहा की गाड़ी को सीज़ करूंगा। चरथावल विधायक पंकज मलिक ने कहा की मे शादी मे जा रहा था, तभी तितावी पुलिस ने मुझे साजिश के तहत रोक है, विधायक ने कहा कल वोटिंग है यह हमारे ऊपर मुकदमा लिखवाना चाहते है की हमारे समर्थको का मनोबल टूटे, पंकज मलिक ने कहा की चुनाव आयोग को जांच करानी चाहिए तितावी पुलिस भाजपा के इशारे पर कार्य कर रही है।