भारतीय पहनावा में मिलेगा मॉडर्न लुक,

भारतीय पहनावा अपने आप में परंपरा, संस्कृति और सुंदरता का प्रतीक है. साड़ी, सलवार सूट, कुर्ता-पायजामा और अनारकली जैसे आउटफिट्स महिलाओं और पुरुषों की पहली पसंद रहे है. लेकिन समय के साथ-साथ फैशन में बदलाव भी आया है, आजकल लोग वेस्टर्न आउटफिट को पहनना ज्यादा पसंद करते हैं. उन्हें वह कंफर्टेबल और स्टाइलिश लगती हैं. इसलिए ज्यादातर लोगों ऑफिस और ट्रैवल पर जाते समय वेस्टर्न आउटफिट वियर करना सही लगता है. लेकिन आप अपने देसी आउटफिट को भी मॉर्डन ट्विस्ट दे कर पहन सकते हैं.

फ्यूजन वियर को अपनाएं

फ्यूजन वियर के फैशन को आजकल ज्यादा पसंद किया जा रहा है. पारंपरिक कपड़ों में वेस्टर्न एलिमेंट्स को जोड़कर एक नया और यूनिक लुक तैयार किया जा सकता है जैसे किकुर्तीके साथ जींस पहनना, साड़ी को स्टाइलिश ब्लाउज और बेल्ट के साथ कैरी करना. इसके अलावा लहंगे का साथ क्रॉप टॉप वियर करना. धोती स्टाइल पैंट्स के साथ लॉन्ग कुर्ती या अनारकली. यह सभी स्टाइलिंग टिप्स आजकल बहुत फॉलो की जा रही हैं. साथ ही इस तरह से ड्रेस वियर करना कंफर्टेबल भी रहेगा.

मॉर्डन कट्स

अगर आप ट्रेडिशनल लुक को मॉर्डन लुक देना चाह रही हैं, तो उसके कट और फिटिंग पर खास ध्यान देना चाहिए जैसे कि एंकल लेंथ प्लाजो, हाई स्लिट कुर्तियां, फ्लोर टच अनारकली या ए-लाइन कुर्ती आजकल काफी ट्रेंड में है. अगर साड़ी की बात करें तो इसके साथ में स्टेटमेंट ब्लाउज जैसे कि हॉल्टर नेक, ऑफ-शोल्डर, या शर्ट स्टाइल की तरह स्टाइलिश ब्लाउज सिलवाए जा सकते हैं.

फुटवियर का रखें ध्यान

कपड़ों, मेकअप और ज्वेलरी के साथ ही लुक को कंप्लीट करने में फुटवियर भी बहुत जरूरी होता हैं. इसलिए इसे इग्नोर नहीं करना चाहिए. आप जींस और कुर्ती के साथ ऑफिस जाते समय जूतियां वियर कर सकती हैं. इसकी जगह पर स्ट्रैपी हील्स या ब्लॉक हील्स ट्राई ट्राई की जा सकती हैं. कोल्हापुरी चप्पल या स्टाइलिश मोजड़ी भी आजकल ट्रेंड में हैं.

मेकअप और हेयर स्टाइल

ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ लुक को मॉडर्न बनाने के लिए सही हेयर स्टाइल का मेकअप का चयन करें. नो-मेकअप मेकअप लुक आजकल बहुत ट्रेंड में है, जिसमें हल्क फाउंडेशन, न्यूड लिपस्टिक और नेचुरल आई लुक. हेयरस्टाइल में लो बन, मेसी बन या वेवी हेयर स्टाइल लुक को मॉडर्न बनाने में मदद करता है. आप सिंपल ओपन हेयर भी ट्राई कर सकती हैं.

ट्रेंडी फैब्रिक और प्रिंट्स चुनें

आजकल आपको हर आउटफिट कई फैब्रिक और प्रिंट्स में मिल जाएंगे. इसलिए ट्रेंड के मुताबिक सही प्रिंट और फैब्रिक चुनें. ऑर्गेंजा, शिफॉन, और जैकेर्ड फैब्रिक आजकल काफी ट्रेंडिंग हैं. डिजिटल प्रिंट्स, जियोमेट्रिक डिज़ाइन, या एब्स्ट्रैक्ट पैटर्न्स आज के समय में खूब पसंद किए जा रहे हैं. इसके साथ ही सही कलर कॉम्बिनेशन का ख्याल रखना भी बहुत जरूरी है.

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts