प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में एक सभा को संबोधित करते हुए भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना की। उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले की तस्वीरें देखकर उनका खून खौल उठा था। इस हमले में हमारे जवानों की शहादत ने उन्हें गहराई से विचलित कर दिया। उन्होंने बताया कि इसके बाद सेना को खुली छूट दी गई और 6 मई को महज 22 मिनट में पाकिस्तान में बैठे आतंकियों को ढेर कर दिया गया। मोदी ने कहा कि उन्होंने वही किया, जो देश ने उन्हें जिम्मेदारी के रूप में सौंपा था।

















