Search
Close this search box.

ड्राइविंग लाइसेंस से पकड़ा गया मोहम्मद शमी का सच?

मोहम्मद शमी भारतीय क्रिकेट के सबसे महान गेंदबाजों में से एक हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 से अधिक विकेट ले चुके हैं और हाल ही में चोट से वापसी के कारण सुर्खियों में बने रहे हैं.अब वो उम्र में फ्रॉड की अफवाहों को लेकर चर्चा का केंद्र बन गए हैं. शमी, 2023 वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे थे, लेकिन उम्र में फ्रॉड की खबरें उनकी बदनामी का कारण बन गई हैं. इसी वजह से शमी ट्रोल भी हो रहे हैं.

मोहम्मद शमी ने पिछले कुछ सालों में बहुत कुछ झेला है. उनकी वाइफ रहीं हसीन जहां ने उनपर घरेलू उत्पीड़न और मैच फिक्सिंग जैसे गंभीर आरोप भी लगाए. अच्छी बात यह रही कि BCCI बहुत समय पहले ही शमी को फिक्सिंग मामले में क्लीन चिट दे चुका है. अब एक ड्राइविंग लाइसेंस की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें शमी की उम्र 42 साल बताई गई है.ड्राइविंग लाइसेंस का सच एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी का ड्राइविंग लाइसेंस शेयर कर दिया है. इसे देखकर पता चलता है कि शमी की उम्र 42 साल है जबकि वो खुद को 34 वर्षीय बताते हैं. उम्र में 8 साल का अंतर पाने के बाद लोग शमी को ट्रोल करने में लगे हैं. एक गौर करने वाली बात यह भी है कि X से उस पोस्ट को डिलीट किया जा चुका है, जो पॉलिसी का उल्लंघन कर रहा था. मगर अन्य लोगों ने तस्वीर लेकर इसे सोशल मीडिया पर दोबारा शेयर करने में जरा भी देर नहीं लगाई. अभी तक ऐसा कुछ सामने नहीं आया है कि यह ड्राइविंग लाइसेंस की तस्वीर असली या एडिट की गई है. यह तस्वीर ना केवल शमी बल्कि BCCI पर भ सवाल खड़े कर रही है.भारत में अपनी उम्र छिपाने और धोखाधड़ी करने को एक गंभीर अपराध माना जाता है. यदि कोई क्रिकेटर अपनी उम्र छिपा कर रखता है तो उसे जुर्माना और कई बार जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है. भारतीय क्रिकेट की बात करें तो उम्र में धोखाधड़ी आमतौर पर अंडर-19 के दिनों में होती है जब खिलाड़ी टीम में चयन के लिए आमतौर पर अपनी उम्र एक-दो साल कम बताते हैं.

 

 

 

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts