शाहपुर। शिक्षण संस्था कल्पना चावला मेमोरियल इण्टर कालेज में विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक आयोजित की गई।बैठक में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं व पार्टी पदाधिकारियों ने भाग लिया।
कस्बा स्थित शिक्षण संस्था कल्पना चावला मेमोरियल इण्टर कॉलेज के प्रांगण में विधानसभा क्षेत्र बुढ़ाना के समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक में बोलते हुए पार्टी के विधानसभा कोषाध्यक्ष सतेन्द्र कुमार ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर पार्टी से पीड़ीए कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ कर उन्हें पार्टी की नीतियों से अवगत कराते हुए पार्टी को मजबूती प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया।उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को सपा पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।बैठक की अध्यक्षता अकरम खान व संचालन देवेंद्र बालियान ने किया इस अवसर पर अनेश निर्वाल, धनवीर कश्यप,डॉ ओमपाल सैनी,जुल्फिकार कुरैशी, सदाकत खान, रोहताश ,जितेन्द्र कश्यप,सलीम कुरेशी, पुष्पेन्द्र बालियान,इकबाल कुरैशी,सलीम कुरेशी,रिजवान,हाजी मोरिया,अब्दुल,जमशेद अंसारी, इफ्तखार,आशु प्रधान,वसीम मलिक,रहमत इलाही,सुशील सैनी, विकास सैनी आदि सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।