मध्य प्रदेश में पुलिस प्रशासन की सांस फूली हुई है। इसकी वजह है बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जन्मदिन 4 जुलाई को छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम में धीरेंद्र शास्त्री का जन्मोत्सव मानने देशभर से लाखों की तादाद में लोग पहुंचे हुए हैं।
धीरेंद्र शास्त्री के भक्तों की अपार भीड़ को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं और आसपास के 4 जिलों की फोर्स बुलाई है।बीते दिन उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक भगदड़ के दौरान 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद भीड़ लगने वाली जगहों पर सतर्कता बरती जा रही थी। लेकिन गुरुवार को मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में लाखों लोगों की भीड़ पहुंच गई।
कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन पर लाखों भक्तों की भीड़ बागेश्वर धाम पहुंची। इस दौरान छतरपुर प्रशासन से भीड़ नहीं संभाली गई तो आसपास के 4 जिलों से प्रशासन को फोर्स बुलानी पड़ी। बागेश्वर धाम में लगातार उमड़ रही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री ने लोगों से घर पर रहने की अपील की है।
गुरुवार को बागेश्वर धाम में काफी संख्या में भक्तों के आने की संभावना थी। इसको देखते हुए बागेश्वर धाम प्रशासन ने व्यवस्था भी की थी। हालांकि, गुरुवार को उम्मीद से ज्यादा भक्तों की भीड़ बागेश्वर धाम पहुंच गई। इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने में प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। छतरपुर प्रशासन को आसपास के जिलों पन्ना, रीवा, टीकमगढ़ और सागर से पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी। तब जाकर कहीं भक्तों की भारी भीड़ को नियंत्रित किया जा सका। छतरपुर प्रशासन भक्तों की उमड़ी भीड़ को संभालने की पूरी कोशिश कर रहा है।
बागेश्वर धाम की एडवाइजरी
पंडित धीरेंद्र शास्त्री जन्मोत्सव में लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए शास्त्री ने 1 वीडियो जारी किया। वीडियो में बाबा ने अपील की है कि सभी भक्त घर पर ही रहें और वहीं से हनुमान चालीसा का पाठ करें। लेकिन भीड़ है कि मानने का नाम नहीं ले रही है और देशभर से लोग लगातार छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम पहुंच रहे हैं।
इस दौरान बाबा बागेश्वर धाम की तरफ से भक्तों को एक फिर से सचेत किया गया है। बागेश्वर धाम के ऑफीसियल X हैंडल पर भक्तों से अपील करते हुए कहा गया है कि अत्यधिक भीड़ होने के कारण पूज्य सरकार ने आप सभी से अनुरोध किया है कि घर से ही अभी कुछ दिनों तक बालाजी सरकार की आराधना करें। किसी तरीके की होनी अनहोनी ना हो जाए इसी लिए पूज्य सरकार ने सभी जनता को सचेत किया है आज अथाह भीड़ धाम पर आयी थी।