तेज आंधी में निर्माणाधीन दीवार गिरने से मां-बेटी की मौत, दो घायल

अलवर जिले के टपूकड़ा कस्बे के समीप नाखनोल की ढाणी में  तेज अंधड़ और बारिश के कारण एक निर्माणाधीन मकान की तीसरी मंजिल की दीवार ढह गई। दीवार पास के मकान पर गिरने से सीमेंट की छत टूट गई और नीचे सो रहे एक परिवार के चार लोग मलबे में दब गए। हादसे में 18 माह की बच्ची सानिया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गर्भवती मां समिया को गंभीर हालत में अलवर रैफर किया गया, जहां इलाज के दौरान समिया और उसके गर्भस्थ शिशु की भी मौत हो गई। महिला का पति राहुल और उसका रिश्तेदार मोमिन घायल हैं और जिला अस्पताल में इलाजरत हैं। ग्रामीणों के अनुसार, निर्माणाधीन मकान की दीवारें तो खड़ी कर दी गई थीं, लेकिन उन पर लेंटर नहीं डाला गया था। तेज हवा के झोंकों से दीवार पास के मकान पर गिर गई। आंधी इतनी तेज थी कि कई पेड़, बिजली के खंभे भी गिर गए और 18 घंटे बाद भी टपूकड़ा की विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। कई पक्षियों की भी मौत की खबर है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts