धूमधाम से मनाया सांसद डिंपल यादव का जन्मदिवस

बांदा।  महिला सशक्तिकरण की पहचान मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव के जन्मदिन के अवसर पर आयोजक रुशेखर शर्मा पूर्व जिला सचिव सपा बाँदा 235 सदर विधानसभा ने गरीब ग्रामीणों के साथ केक काट कर मनाया जन्मदिन। कार्यक्रम मे आए सभी लोगों को भोजन कराया गया। इस मौके पर सपा नेता शेखर शर्मा ने कहा कि समाजवादी पार्टी ही किसानों, मजदूरों और गरीबों की हितैशी है। इस कार्यक्रम को सदर विधानसभा के ग्राम तिंदवारा मे कराया गया इस मौके पर पूर्व मंत्री शिव शंकर पटेल, संसद प्रतिनिधि पुरसोत्तम गुप्ता, विधायक विसम्भर यादव,सपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन कुशवाहा, एजाज खान, सुरेंद्र पाल वर्मा,बगेहटा ग्राम प्रधान, बबलू श्रीवास, विकल्प शर्मा,वत्सल शर्मा,अमीर खाना उर्फ़ मन्नी, कांग्रेस की महिला जिलाध्यक्ष सीमा खान सहित आसपास क्षेत्र के हजारों कार्यकर्त्ता जनता मौजूद रही साथ ही पूर्व सचिव शेखर शर्मा द्वारा पूर्व मंत्री शिव शंकर पटेल, विधायक विसम्भर यादव के साथ आए हुवे सभी अतिथियों को माला और साल पहना कर स्वागत किया इसके साथ ग्रामीण क्षेत्र से आए हु बुजुर्ग सम्मानित व्यक्तियों को साल भेट कर सम्मानित किया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts