Search
Close this search box.

राज्यसभा में फिर भड़कीं MP जया बच्चन.

संसद में केंद्रीय बजट पर चर्चा में हिस्सा लेने के दौरान मशहूर अभिनेत्री और समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन एक बार फिर भड़क गईं. हुआ यह कि राज्यसभा में भाषण देने के लिए जब जया बच्चन का नाम पुकारा गया तो अपने नाम के संबोधन से खुश नहीं दिखीं. सदन के उपसभापति ने उन्हें जया बच्चन की जगह ‘जया अमिताभ बच्चन’ कह दिया, जिस पर उन्होंने कड़ी आपत्ति जताई.

राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने बजट पर भाषण देने के लिए जब उन्हें आसन से ‘जया अमिताभ बच्चन’ कहा तो उन्होंने इस पर एतराज जताया. जया बच्चन ने कहा कि अगर आप सिर्फ जया बच्चन भी कहते तो भी वो पूरा हो जाता. इस पर उपसभापति हरिवंश ने बताया कि आसन के सामने पूरा नाम लिखा हुआ आता है, इसलिए उन्होंने उसका जिक्र किया.

उपसभापति के जवाब पर दिखीं नाराज

हालांकि उपसभापति के जवाब से जया बच्चन ज्यादा संतुष्ट नहीं दिखीं और उन्होंने कहा कि ये कुछ नया तरीका निकला है कि महिलाएं अपने पति के नाम से जानी जाएंगी. उनका कोई अस्तित्व नहीं है. उनकी अपनी कोई उपलब्धि नहीं है.

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts