जालौर-सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी ने नेशनल हाईवे 27 पर अजारी के पास फाटक के समीप निर्माणाधीन सर्कल का निरीक्षण किया और निर्माण की प्रगति व गुणवत्ता की जानकारी ली। इसके साथ ही पिंडवाड़ा-उदयपुर बायपास से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल रहे कार्य का भी अवलोकन किया। भारत सरकार से इस कार्य के लिए लगभग 50 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत करवाने में सांसद की अहम भूमिका रही है। इस पुलिया के निर्माण से सिरोही से उदयपुर की दूरी लगभग 4 किलोमीटर कम हो जाएगी, जिससे आमजन को बड़ी राहत मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि यह स्थान पूर्व में कई दुर्घटनाओं का कारण बन चुका है, जिनमें अनेक लोगों की जान भी गई। इन्हीं परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए इस परियोजना को स्वीकृति मिली और जुलाई 2024 में इसका टेंडर जारी हुआ। निरीक्षण के अवसर पर जिला परिषद सदस्य किरण पुरोहित, दिलीप जैन, हिम्मत पुरोहित, पवन राठौड़, नेमाराम चौधरी, कालूराम, मनोहर, शांतिलाल, देव, दिग्विजय सिंह, केसाराम और मुकेश सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।