मध्य प्रदेश की सियासत में बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम सामने आया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक विधायक ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और कांग्रेस के समर्थन में खड़े होने के संकेत दिए हैं। विधायक ने स्पष्ट शब्दों में कहा, “मैं माफी नहीं मांगूंगा, चाहे जो हो जाए।” यह बयान तब आया जब पार्टी नेतृत्व ने उनसे कुछ विवादित बयानों पर सफाई मांगी थी।
सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी विधायक की पार्टी के शीर्ष नेताओं से नाराजगी लंबे समय से चल रही थी, लेकिन अब उन्होंने खुलकर विरोध जताना शुरू कर दिया है। विधायक का कहना है कि उनके क्षेत्र की उपेक्षा की जा रही है और पार्टी उनकी आवाज दबाने की कोशिश कर रही है। इसी के चलते उन्होंने बगावती रुख अपनाते हुए कांग्रेस के संपर्क में होने की बात कही है।
इस घटनाक्रम से प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस नेताओं ने भी इस मसले पर प्रतिक्रिया देते हुए संकेत दिया है कि अगर विधायक बीजेपी छोड़ते हैं तो उनका स्वागत किया जाएगा। इस पूरे प्रकरण पर बीजेपी नेतृत्व की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन अंदरखाने हलचल तेज हो गई है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि विधायक अपने रुख पर कायम रहते हैं या फिर पार्टी उन्हें मनाने में सफल होती है।