एमपीपीएससी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025: आवेदन प्रक्रिया और विवरण

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ( MPPSC) ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, इस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 3 जनवरी, 2025 से शुरू होगी। आवेदन करने के इच्छुक छात्र-छात्राओं को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट https:// mppsc.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन अगले महीने फरवरी में होगा।  एमपीपीएससी की ओर से कुल 158 पदों पर भर्ती के लिए राज्य सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन 31 दिसंबर, 2024 को जारी किया गया था। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन 3 जनवरी, 2025 से शुरू होकर 17 जनवरी, 2025 तक चलेगी। परीक्षार्थी निर्धारित अवधि mppsc.mp.gov.in में अप्लाई कर सकते हैं। जारी सूचना में आगे यह कहा गया है कि परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले मूल निवासी, एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी और दिव्यांग कैंडिडेट्स को 250 रुपये शुल्क देना होगा। वहीं, सभी श्रेणी और एमपी से बाहर के निवासी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन व परीक्षा शुल्क 500 रुपये देने होंगे। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। 

एमपीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

एमपीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://mppsc.mp.gov.in/NoticeBoard पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर उपलब्ध एसएसई लिंक पर क्लिक करना होगा। अब यहां पूछी गई सब डिटेल्स को एंटर करना होगा। इसके बाद निर्धारित शुल्क जमा करना होगा। अब आपके सामने उम्मीदवारों को मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार, एसएसई प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन  16 फरवरी,2025 को किया जाएगा। एग्जाम दो पालियों में कंडक्ट कराया जाएगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 11फरवरी, 2025 को जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे। साथ ही परीक्षा के लिए प्रिंटआउट लेकर रख सकेंगे। इस एग्जाम के लिए ऑनलाइन मोड में ही केवल एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार किए जाएंगे। आयोग की ओर से जारी सूचना में यह भी कहा गया है कि आवेदन पत्र में हुई किसी भी त्रुटि का सुधार मुख्य परीक्षा या इंटरव्यू के लेवल पर नहीं किया जा सकेगा, इसलिए अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा के आवेदन पत्र को सावधानी से भरें।अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts