डीडवाना : प्लास्टिक माझे पर नगर परिषद की कारवाई.

डीडवाना नगर परिषद के द्वारा लगातार मौत के मझे को लेकर कार्रवाई की जा रही है।एवं पूर्व में नगर परिषद की टीम के द्वारा कार्रवाई करते हुए चार प्लास्टिक माझे की चर्खियां जप्त की है।एव लगातार कार्रवाई करते हुए जगह-जगह सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।और जगह-जगह दुकानों की मकान की चेकिंग कर प्लास्टिक माझे को पकड़ा जा रहा है।इसी तरह नगर परिषद की टीम ने आज एक साथ 27 प्लास्टिक माझे की चर्खियां पकड़ी है।मौत का यह माझा है। जिससे आए दिन हादसे होते हैं।जिस पर नगर परिषद में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया है।इस स्पेशल टीम के द्वारा आज एक बार फिर मौत के माझे पर रोकथाम लगाने को लेकर कार्रवाई की है।और एक घर से 25 प्लास्टिक माझे की चर्खिया एवं एक घर से दो प्लास्टिक माझे की चर्खियां नगर परिषद की टीम के द्वारा जप्त की गई है। लगातार आमजन से यही नगर परिषद एवं प्रशासन अपील कर रहा है।कि प्लास्टिक मांझा ना तो बेंच और ना ही इससे पतंग उड़ाई प्लास्टिक मांझा जानलेवा है इससे पशु पक्षियों की हानि होती है आमजन भी चोटिल होते हैं एवं विद्युत आपूर्ति भी फॉल्ट होती है इसलिए इसका उपयोग नहीं करना चाहिए

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts