मुजफ्फरनगर में शहरी क्षेत्र में अवैध होर्डिंग्स की समस्या लगातार बढ़ रही है, खासकर एटूजेड रोड पर जहां नगर पालिका द्वारा पाथ वे निर्माण कार्य चल रहा है। अभी यह निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ था कि रातों रात विज्ञापन एजेंसियों ने बिना अनुमति के सड़क किनारे होर्डिंग्स लगा दिए। इस पर नगर पालिका की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने सख्त नाराजगी जताई और कार्यवाही की दिशा में कदम उठाए।
शिकायत मिलने पर कर निर्धारण अधिकारी दिनेश कुमार को मौके पर भेजा गया, जिन्होंने मौके पर जाकर 10-12 अवैध होर्डिंग्स जब्त किए। इन होर्डिंग्स में भारती एडवरटाइजिंग और अपैक्स एडवरटाईजर्स जैसी छह विज्ञापन एजेंसियों के होर्डिंग्स शामिल थे। इन एजेंसियों ने शहर में होर्डिंग्स लगाने की अनुमति के लिए आवेदन तो किया था, लेकिन स्वीकृति नहीं मिली थी, और एटूजेड रोड पर भी इनकी अनुमति नहीं थी।नगर पालिका टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इन होर्डिंग्स को हटवाया और विज्ञापन एजेंसियों को नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू की है।