Search
Close this search box.

हंगामे के बीच हुई नगर पालिका की बोर्ड बैठक

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

मुजफ्फरनगर। नगर पालिका के सभागार में आयोजित हुई बोर्ड बैठक जिसमें कई प्रस्ताव को लेकर विचार विमर्श किया गया साथ ही कुछ प्रस्ताव को पास करने को लेकर सभासदों के दो गुटो ने आपस में वोट बैठक में हंगामा किया । सभासदों का आरोप कि पालिका के जलकल एवं निर्माण विभाग में वार्ड में निर्माण कार्यों के टेंडर में ठेकेदारों द्वारा अधिकारियों तथा कर्मचारियों की मिली भगत से फर्जी एफडीआर लगाकर टेंडर को हासिल किया गया है जिसको लेकर नगर पालिका सुर्खियों में है,

टेंडर में सरकार द्वारा निर्धारित नियमों को अनदेखा कर ठेकेदारों द्वारा फर्जी अन्य कार्यों में लगी एफडीआर शपथ पत्र में झूठी सूचना देकर टेंडर को प्राप्त करने का प्रयास पूर्व की भांति किया गया है पालिका की शर्तों के अनुसार शपथ पत्र में उल्लेखित अपराधिक गतिविधियों माफिया गैंगस्टर गतिविधियों तथा संगठित अपराध करने की गतिबिधियों में लिए तथा विभाग द्वारा न ही किसी कार्य में अनियमिता बरतने पर दंडित किया गया है तथा निविदा के साथ जो कागजात प्रस्तुत किए गए वह सत्य वह सही है । वही समाचार कार्यवाही न होने पर नगर पालिका परिषद में धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts