मुजफ्फरनगर में कांवड़ मार्ग पर नगर पालिका का सफाई अभियान तेज, खुली कूड़ा गाड़ियों पर भी कार्रवाई के संकेत

मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा को देखते हुए नगर पालिका प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए लगातार निरीक्षण और कार्यवाही जारी है। पालिका की अधिशासी अधिकारी प्रज्ञा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मोहर्रम के मार्ग पर झाड़ियों और जंगली पौधों की ऊंची दीवार बनी हुई थी, जिसे हटाकर गंगा तक संपर्क बहाल किया गया है।

पालिका की टीम लगातार क्षेत्र में सफाई अभियान चला रही है। हालांकि, शहर में कूड़ा ढोने वाली बड़ी गाड़ियां बिना ढके ही निकल रही हैं, जिससे उड़ता हुआ कूड़ा राहगीरों पर गिरता है और सड़क किनारे गंदगी फैल जाती है। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए प्रज्ञा सिंह ने बताया कि इस मामले में प्राइवेट कंपनी के मालिक और सुपरवाइजर के साथ वार्ता कर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts