भुम्मा गांव में बुजुर्ग की हत्या: दिल्ली पुलिस का हेडकांस्टेबल निकला मुख्य आरोपी

मुजफ्फरनगर के मीरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम भुम्मा में बुजुर्ग महकार की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी के रूप में दिल्ली पुलिस में तैनात हेडकांस्टेबल सोकिन्द्र पुत्र सतपाल को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी 27 मई को भुम्मा नहर पटरी से मुखबिर की सूचना पर की गई। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त 315 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। पूछताछ में सोकिन्द्र ने बताया कि महकार के परिवार से उसकी वर्षों पुरानी रंजिश चल रही थी, जो 25 मई की रात ज़मीनी विवाद के चलते कहासुनी, मारपीट और अंततः फायरिंग में बदल गई। इसी दौरान महकार (65 वर्ष) पुत्र करन सिंह को गोली लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों की तहरीर पर मीरापुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने पहले ही दो अन्य आरोपियोंसन्तरपाल पुत्र तिरखा और सुनील पुत्र सन्तरपाल, दोनों निवासी ग्राम भुम्माको 26 मई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अब मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी से मामले में बड़ी सफलता मिली है। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक अनुज चौधरी, हेडकांस्टेबल सोनू सिंह और ऐशवीर सिंह की अहम भूमिका रही। पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts