Search
Close this search box.

शर्ट के कॉलर से खुला मुरसलीन मर्डर केस,

मेरठ में एक कत्ल हुआ, कत्ल जिसका हुआ वो कौन था कातिल एक था या कितने थे ये वो तमाम सवाल थे, जिनका जवाब ढूंढ़ना मेरठ पुलिस के लिए आसान नहीं था. जिस शख्स का कत्ल किया गया, सिर में गोली लगने की वजह से उसका हुलिया बिगड़ गया था. पुलिस टेंशन में थी, टेंशन भी वाजिब थी, क्योंकि कातिलों को भी ढूंढना था और जिसका कत्ल हुआ उसकी भी शिनाख्त करनी थी, तभी पुलिस को एक ऐसा क्लू मिला, जिसके सहारे पुलिस शव की शिनाख्त भी कर पाई और कातिलों तक भी पहुंच गई.मेरठ के सरूरपुर थाना इलाके में नहर के किनारे शव मिलने की सूचना मिली तो एसओ सरूरपुर अजय शुक्ला पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. सिर में गोली लगने की वजह से शव का चेहरा पहचानना टेढ़ी खीर से कम नहीं था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी चल रही थी, लेकिन तभी एसओ सरूरपुर अजय शुक्ला की नजर शव की शर्ट पर गई तो उस पर नाम लिखा था गोल्डन टेलर्स बुढ़ाना.

 टेलर ने की शव की पहचान 

पुलिस को पता चला बुढ़ाना में गोल्डन टेलर्स काफी फेमस नाम है, एक पुलिसवाले को शव का फोटो और शर्ट का फोटो और लोगो लेकर बुढ़ाना भेजा गया. टेलर ने पहचान लिया ये तो मुरसलीन हैं और परमानेंट कस्टमर हैं. रजिस्टर खोला तो पता चला कि अप्रैल में ही शर्ट सिलवाई थी.जिस लाश की शिनाख्त के लिए पुलिस परेशान थी उस लाश की शिनाख्त तो हो गई, लेकिन अब दूसरे टारगेट पर पुलिस का फोकस था. अब कत्ल क्यों किया गया और कत्ल करने वाले कहां के थे इस गुत्थी को सुलझाने में पुलिस लग गई. मुरसलीन के बारे में पता चला कि वो इलाके का हिस्ट्रीशीटर था तो हो सकता है दुश्मनी में कत्ल कर दिया गया हो, लेकिन हकीकत जब तक सामने
ना आ जाए तो कुछ भी कहना जल्दबाजी होता है.पुलिस मुरसलीन के परिवार के लोगों से मिली तो उन्होंने तीन लोगों के नाम बताए कि हो सकता है इन्हीं ने कत्ल किया हो. पुलिस ने तुरंत कई टीमें लगा दीं और मुजम्मिल, हारून और आस मौहम्मद को गिरफ्तार कर लिया.

 प्रॉपर्टी और पैसे के विवाद में की हत्या

पुलिस ने हत्यारोपी मुजम्मिल, हारून और आस मौहम्मद को गिरफ्तार कर मौके लाई तो उन्होंने पूरी कहानी बता डाली. उन्होंने कहा कि प्रॉपर्टी और पैसे का विवाद चल रहा था. मुरसलीन पैसे वापिस मांग रहा था और इसी को लेकर अनबन हो गई. मामला इस कदर बढ़ गया कि कत्ल की कहानी तक पहुंच गया.

 क्लिच के तार से घोंटा गला

तीनों मुरसलीन को स्विफ्ट कार से लेकर आए और फिर मोटरसाइकिल के क्लिच के तार से उसका गला घोंट दिया. लेकिन तीनों को लगा कि मुरसलीन जिंदा है अभी और हमें फंसा सकता है तो तमंचे से उसके सिर में गोली मार दी और भाग निकले. तीनों इस बात से अंजान थे कि एक शर्ट का कॉलर पकड़कर पुलिस तीनों तक पहुंच जाएगी.हत्या का केस ब्लांइड था और भूसे में सुंई ढूंढ़ने जैसा था, लेकिन सरूरपुर एसओ अजय शुक्ला की टीम और एसओजी की टीम ने केस वर्कआउट कर दिया. मेरठ के एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा कर दिया. हत्यारोपियों के कब्जे से तमंचा, कारसूस, खोखे और स्विफ्ट कार और बाइक के क्लिच का तार भी बरामद कर लिया जिससे गला घोंटा गया था.

एसएसपी ने पुलिस टीम को इनाम देने की घोषणा की 

एसपी देहात ने बताया कि आस मौहम्मद पर बुलंदशहर में कई मुकदमें दर्ज हैं और बाकी मुजम्मिल और हारून का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. उन्होंने बताया कि एसएसपी डा. विपिन ताडा ने पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की है.

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts