मुज़फ्फरनगर में मुस्लिम त्यागी समाज द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित

मुज़फ्फरनगर के रुड़की रोड स्थित किरण फार्म हाउस में मुस्लिम त्यागी एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुस्लिम त्यागी समाज सहित अन्य समाज के होनहार छात्र-छात्राओं को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता मास्टर इस्लाम चेयरमेन चरथावल ने की, जबकि संचालन कलीम त्यागी और साकिब नूर ने संयुक्त रूप से किया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मोहम्मद आसिफ़ त्यागी, विशिष्ट अतिथि पुरकाजी चेयरमेन जहीर फारूकी, मौलाना मोहम्मद आसिम त्यागी, उप निरीक्षक मोहम्मद आसिफ़ त्यागी, सोबान अली, विक्रांत त्यागी, सतीश त्यागी और अनंगपाल राठी मौजूद रहे। हाई स्कूल और इंटरमीडिएट में 70% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली के छात्रों को सम्मानित किया गया। जिला टॉपर आयशा पुत्री इनाम रही। सीबीएसई बोर्ड में मो० आहद, अब्दुल आहद और रिदा नूर ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया, वहीं यूपी बोर्ड में बुशरा, अफ्शा, अरहम और शिफा अव्वल रहीं। इंटरमीडिएट में सीबीएसई से शायना अख़्तर, आरिफ त्यागी, आनिया त्यागी और यूपी बोर्ड से शिफा त्यागी, महक त्यागी, आयशा, इकरा को सम्मानित किया गया। नीट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले उजैर और सुहैल को भी सम्मान प्राप्त हुआ।मास्टर इस्लामुद्दीन ने बालिकाओं के लिए इंटर कॉलेज खोलने और कोचिंग सेंटर चलाने की घोषणा की। जहीर फारूकी ने समाज में शिक्षा और रोजगार पर बल देते हुए दहेज प्रथा समाप्त करने का आह्वान किया। मोहम्मद आसिफ त्यागी ने करियर काउंसलिंग की, जबकि सब-इंस्पेक्टर आसिफ त्यागी ने शिक्षा और तहजीब पर ज़ोर दिया। मौलाना आसिम, शहजाद त्यागी, शाहनगर प्रधान, तहसीन अली ने भी विचार रखे और समाज के बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।कार्यक्रम में मुरसलीन त्यागी, शहजाद त्यागी, ज़ाकिर त्यागी, साजिद त्यागी, इसरार त्यागी, शाह नज़र प्रधान, तौहीद त्यागी, डॉ. इफ्तेखार, निजामुदीन, मौलाना कासिम, डॉक्टर शमीमुल हसन, सतीश त्यागी, विक्रांत त्यागी समेत कई गणमान्य लोगों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम ने शिक्षा को बढ़ावा देने और समाज को सकारात्मक दिशा देने का सशक्त संदेश दिया।

 

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts