मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण ने 19 दिसंबर 2024 को शामली में अवैध प्लॉटिंग के निर्माण को ध्वस्त किया। यह कार्रवाई उपाध्यक्ष श्रीमती कविता मीना के आदेशों के अनुपालन में की गई, जिनके अनुसार खसरा संख्या 4492/4, 4493, 4494, 4495, 4496, 4497, 4498, 4499/3, 4483/3, 4484, 4490/3, 4500/1, 4502, 4503 आदि में लगभग 75 बीघा भूमि पर और एम.एस.के. रोड पर लगभग 25 बीघा भूमि पर अवैध रूप से प्लॉटिंग की जा रही थी।
पहले से जारी किए गए नोटिस और चालानी कार्रवाई के बावजूद भू-स्वामियों ने अवैध प्लॉटिंग को हटाया नहीं था, जिसके कारण यह ध्वस्तीकरण किया गया। इस कार्रवाई के दौरान प्राधिकरण के अधिकारी और स्थानीय पुलिस बल मौके पर मौजूद थे।