मुजफ्फरनगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) अभिषेक सिंह ने थाना कोतवाली नगर और थाना खालापार पर नियुक्त विवेचकों का अर्दली रूम किया। इस दौरान, महोदय ने थानों पर लंबित विवेचनाओं, महिला संबंधी अपराध, प्रार्थना पत्रों, वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी प्राप्त की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि लंबित विवेचनाओं का निष्पक्ष निस्तारण किया जाए और अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाए।
साथ ही, अवैध मादक पदार्थों, शराब, जुआ और सट्टे की रोकथाम करने, शातिर अपराधियों और हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन करने, महिला संबंधी अपराधों की प्राथमिकता के आधार पर जांच करने, और थाना क्षेत्र में नियमित रूप से पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए।
गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत अपराधियों की संपत्ति जब्त करने की कार्यवाही करने के लिए भी निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त, अवैध खनन, पशु तस्करी, वन तस्करी और भूमाफिया के खिलाफ अभियान चलाकर कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की बात की गई। साथ ही, हिस्ट्रीशीटरों की समय-समय पर चेकिंग और फ्लाई सीट में चेकिंग की प्रविष्टियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
अर्दली रूम के अंत में, SSP ने समस्त पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर श्री व्योम बिंदल और अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।