मुजफ्फरनगर: विद्युत ट्रांसफार्मर चोरी के फरार आरोपी की गिरफ्तारी

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

मुजफ्फरनगर के थाना मीरापुर पुलिस को एक वांछित और फरार अभियुक्त को गिरफ्तार किया, जो विद्युत ट्रांसफार्मर चोरी और पुलिस मुठभेड़ के दौरान फरार हो गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी जानसठ यतेन्द्र सिंह नागर तथा प्रभारी निरीक्षक दिनेशचंद्र के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।घटना की शुरुआत 10 अगस्त 2024 की रात हुई थी, जब तुल्हैडी मार्ग पर कुछ चोर विद्युत ट्रांसफार्मर चोरी करने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान मीरापुर पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस ने 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, जबकि उनका एक साथी आशू उर्फ आसमौहम्मद फरार हो गया था। इस मामले में मीरापुर पुलिस ने अभियोग संख्या 124/2024 के तहत धारा 109 बीएनएस और 136 विद्युत अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया था।सूचना पर उक्त फरार अभियुक्त को घटायन बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया है, और आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts