मुजफ्फरनगर : ADM गजेंद्र सिंह ने पुरकाजी में रैन बसेरा, सूली वाला बाग और गौशाला का किया निरीक्षण

मुजफ्फरनगर के अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) गजेंद्र सिंह ने पुरकाजी नगर पंचायत में विभिन्न सार्वजनिक स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले रैन बसेरा का औचक निरीक्षण किया, जहां की व्यवस्था का जायजा लिया। इसके बाद सूली वाला बाग पर पहुंचे और वहां की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की।

इसके उपरांत उन्होंने पुरकाजी की गौशाला का निरीक्षण किया, जो दो मंजिला है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गायों को गुड़ खिलाया और गौशाला के प्रबंधन से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ पुरकाजी के चेयरमैन जहीर फारूकी, अधिशासी अधिकारी मनीष वर्मा, प्रधान लिपिक समर काजमी, सफाई नायक रविकांत सिंह और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts