मुजफ्फरनगर में शासन की मंशा के अनुसार आमजन की समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता देते हुए तहसील जानसठ के ग्राम कैलापुर जसमोर और बिहारगढ़ में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मीरापुर की माननीय विधायक श्रीमती मिथलेश पाल की उपस्थिति रही। उन्होंने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए।
कार्यक्रम में पेंशन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग और पूर्ति विभाग द्वारा अलग-अलग कैंप लगाए गए। इसमें ग्रामीणों की शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि प्रशासन हर संभव सहायता के लिए तत्पर है और किसी भी समस्या के लिए तुरंत संपर्क किया जा सकता है।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी जानसठ सुबोध कुमार, तहसीलदार जानसठ और अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।