मुजफ्फरनगर में विद्युत विभाग ने कड़ाके की सर्दी के बावजूद बिजली चोरी रोकने के लिए कमर कस ली है। अधिशासी अभियंता अनूप सिंह ने बताया कि मुख्य अभियंता पवन अग्रवाल और अधीक्षण अभियंता मनोज यादव के निर्देशन में कुंगरपट्टी और खालापार जैसे बिजली चोरी बाहुल्य क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया गया।
एसडीओ अतुल कुमार, एसडीओ रितेश बंधु, अन्य उपखंड अधिकारियों, अवर अभियंताओं, विजिलेंस टीम और स्थानीय पुलिस की मदद से अभियान में 15 व्यक्तियों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। इन सभी के खिलाफ धारा 135 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस कार्रवाई से बिजली चोरी करने वालों में हड़कंप मच गया है।
4o