Search
Close this search box.

मुजफ्फरनगर: मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने स्वास्थ्य केंद्रों का किया औचक निरीक्षण

मुजफ्फरनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शैलेश जैन ने आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जड़ौदा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंसूरपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खतौली और ट्रॉमा सेंटर खतौली का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें कई जगह महिला कर्मचारियों की अनुपस्थिति मिली।

डॉक्टर शैलेश जैन ने सबसे पहले सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जड़ौदा का निरीक्षण किया। इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी व अन्य कर्मचारी उपस्थित पाए गए। इसके बाद उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंसूरपुर का निरीक्षण किया, जहां एच.वी. सुनीता कुमार 6 नवंबर से अनुपस्थित हैं। उनके इस रवैये को गंभीरता से लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने वेतन रोकने और अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खतौली और ट्रॉमा सेंटर खतौली का निरीक्षण करते हुए सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित मिले। इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अवनीश कुमार को रैन बसेरा की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को समय पर काम में पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने के लिए भी कहा।निरीक्षण के दौरान उनके साथ स्टेनो दीपक कुमार भी उपस्थित रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts