मुजफ्फरनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया ने खतौली ब्लॉक के विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों का आज औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खतौली, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंसूरपुर, बोपाडा और हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर घासीपुरा का दौरा कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया और चिकित्सा अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
डॉ. तेवतिया ने परिवार नियोजन कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए अतिरिक्त कैंप आयोजित करने की बात की और महिलाओं तथा पुरुषों को नसबंदी और अस्थाई परिवार नियोजन विधियों के बारे में जागरूक करने का निर्देश दिया। उन्होंने ई-संजीवनी सेवा को बढ़ाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। इसके अलावा, उन्होंने पोस्टमार्टम हाउस की व्यवस्था को सुदृढ़ करने और बुढ़ाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सर्जरी करने की दिशा में कदम उठाने की सलाह दी।
सीएमओ ने हेल्थ एटीएम के उपयोग को बढ़ावा देने और स्वास्थ्य केन्द्रों में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान उनके साथ स्टेनो पाकेश कुमार भी मौजूद थे।