मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी व एसएसपी ने जिला कारागार का किया निरीक्षण, सुरक्षा व सुविधाओं की समीक्षा

मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने जिला कारागार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुरुष और महिला बैरकों, रसोईघर की साफ-सफाई और बंदियों को मेन्यू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। इसके बाद पुरुष और महिला बंदियों से जेल में मिलने वाली सुविधाओं और उनकी समस्याओं की जानकारी ली गई।

अधिकारीगण ने कारागार परिसर और कार्यालय का निरीक्षण करते हुए अभिलेखों के रखरखाव और मुलाकाती रजिस्टर का अवलोकन किया। सुरक्षा व्यवस्था की जांच के तहत जेल में लगे जैमर सिस्टम और सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया। इसके बाद जेल अस्पताल का निरीक्षण कर दवाइयों की उपलब्धता और ओपीडी की स्थिति की समीक्षा की गई तथा यह निर्देश दिया गया कि मरीजों के इलाज में कोई लापरवाही न हो। जेल अधीक्षक को निर्देश दिए गए कि शासन की मंशा के अनुरूप बंदियों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं, शातिर बंदियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए, जेल परिसर में किसी भी प्रतिबंधित सामग्री का प्रवेश न हो और साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए। अंत में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जेल में तैनात पुलिस बल को ड्यूटी के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts