मुज़फ्फरनगर : डॉ. दानिश खान ने नेशनल शॉर्टगन प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर किया सपना पूरा

मुज़फ्फरनगर के प्रसिद्ध ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. दानिश खान ने नेशनल शॉर्टगन प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। दिल्ली के तुगलकाबाद स्थित करणी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित इस प्रतियोगिता में देशभर से 800 निशानेबाजों ने हिस्सा लिया था। डॉ. दानिश खान ने दो बार के गोल्ड मेडलिस्ट हारिस अल इस्लाम को हराकर यह सम्मान प्राप्त किया।

डॉ. दानिश खान ने कहा कि यह उनका 34 वर्षों का सपना था जो आज पूरा हुआ है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछली बार वे गोल्ड मेडल से महज एक छोटे अंतर से चूक गए थे, जब बारिश की वजह से उन्हें ब्रॉन्ज मेडल मिला था। इस बार, 19 वर्षों की मेहनत और प्रतिस्पर्धा के बाद, उन्हें राष्ट्रीय गोल्ड मेडल हासिल हुआ।डॉ. दानिश खान ने साझा किया कि उनका यह शौक उनके मामू और मामू के बेटे से प्रभावित होकर शुरू हुआ था, जिन्होंने उन्हें शूटिंग सिखाई। उन्होंने यह भी कहा कि उनके परिवार में कोई और शूटर नहीं था, और यह शौक ननिहाल से मिला था। उनके लिए यह एक प्रेरणा रही, और उन्होंने दिन-रात की मेहनत से इस मुकाम तक पहुंचने की सफलता प्राप्त की।अब डॉ. दानिश खान का लक्ष्य इंटरनेशनल शूटिंग प्रतियोगिताओं में भाग लेकर और अधिक सफलता प्राप्त करना है। उनका सपना है कि वे पोडियम पर खड़े होकर देश का राष्ट्रीय गान सुनें।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts