जफ्फरनगर के थाना मंसूरपुर क्षेत्र में पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की। इस दौरान एक अभियुक्त घायल हुआ, जिसे गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि अभियुक्त ने 2 जनवरी की रात एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की थी।
पुलिस ने अभियुक्त के पास से अवैध हथियार और कारतूस भी बरामद किए हैं। इस घटना के बाद थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। क्षेत्राधिकारी ने आगे कहा कि ऐसे मामलों में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा।